जिंदल के एक शादीशुदा इंजीनियर के अजब प्रेम की गजब कहानी: फांसी पर लटकने का फोटो दिखाकर प्रेमिका से करता था दुष्कर्म… 2018 से अनुसूचित जाति की एक छात्रा को अपनी दुल्हन बनाने का दिवास्वप्न दिखा लुटता रहा आबरू…

five_youths_tried_to_gang_rape_the_student_made_a_video_and_uploaded_it_on_social_media_in_meerut_1630057920.jpg

रायगढ़, जिंदल के एक शादीशुदा इंजीनियर के अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। ब्याह रचाने का झांसा देकर 5 साल तक अनुसूचित जाति की प्रेमिका की अस्मत लूटने वाला शादीशुदा इंजीनियर उसे अपनी फांसी पर लटकी तस्वीर भेजकर इमोशनली ब्लैकमेल करता था। लव, सैक्स और धोखा का यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बेलादुला स्थित गुलमोहर कॉलोनी निवासी जितेंद्र सतपथी जेएसीएल में इंजीनियर है। जितेंद्र ने 5 बरस पहले यानी 2018 से अनुसूचित जाति की एक छात्रा को अपनी दुल्हन बनाते का दिवास्वप्न दिखाते हुए बीते मई 2023 तक उसका दैहिक शोषण किया।

युवती जब शादी की बात कहती तो जितेंद्र उसे कहता कि उसके परिजन उसे स्वीकार नहीं करेंगे। इस बीच युवती को भनक लगी कि जितेंद्र खरसिया की एक युवती से शादी कर रहा है। युवती ने खरसिया जाकर हंगामा किया तो सतपथी परिवार ने हाथ-पांव जोड़ते हुए माफी मांगी, तब कहीं जाकर युवती शांत हुई।
जितेंद्र की शादी के बाद युवती उससे पूरी तह अलग हो गई थी, मगर शादीशुदा इंजीनियर उससे प्रेम की पींगे बढ़ाने की कोशिश करता। जितेंद्र की पत्नी मायके गई तो उसने फांसी के फंदे पर अपने लटकने की तस्वीर लेते हुए उसे व्हाट्सएप से प्रेमिका को भेजा।

फ़ोटो भेजने वाले जितेंद्र ने यह भी मैसेज किया कि अगर उससे मिलने नहीं आओगी तो वह सचमुच फांसी लगाकर अपनी जान दे देगा। प्रेमी के इमोशनली संदेश से दुखी प्रेमिका जब उससे मिलने गई तो वह उसे पकड़ते हुए संबंध बनाना चाहा। प्रेमिका ने मना किया तो गुस्साए जितेंद्र ने जूते से मारते हुए उसे भगा दिया। बहरहाल, युवती की रिपोर्ट पर चक्रधर नगर पुलिस ने धारा 376, 323, 506 और 3,2,5 एसटीएससी एक्ट के तहत जितेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार रिमांड पर भेजा है।

Recent Posts