अच्छी खबर: अब डॉक्टर प्रधान क्लीनिक दानसरा में सांस एवं फेफड़ों से सम्बंधित समस्त ईलाज संभव…टीबी के मरीजों हेतु होगा संपूर्ण कोर्स…

Screenshot_2021-09-09-07-30-38-90_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र में डॉक्टर आनंद प्रधान किसी परिचय के मोहताज नही हैं। अपने सरल व्यवहार, कम खर्च पर ईलाज के लिए पूरे अंचल में प्रशिद्ध प्रधान क्लीनिक, अपने मरीजों के बेहतर ईलाज हेतु एक कदम और बढ़ा दिया है। अब प्रधान क्लीनिक दानसरा में सांस एवं फेफड़ों से सम्बंधित समस्त ईलाज संभव होगा एवं टीबी के मरीजों हेतु संपूर्ण कोर्स बहुत ही सस्ते दर में उपलब्ध होगा।

डॉक्टर गणेश पटेल (एमडी,रेस्पिरेट्री मेडिसिन) देंगे सेवाऐं-

छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध डॉक्टर गणेश पटेल(एमडी, रेस्पिरेट्री मेडिसिन) जो कि दमा, एलर्जी,टीबी,एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ है अपनी सेवाएं देंगे। इसमे अलावा अब प्रधान क्लीनिक में अस्थमा, निमोनिया, सिलिकोसिस, फेफड़ों में पानी भरना, फेफड़ों के कैंसर का भी ईलाज उपलब्ध होगा। स्पाइरोमैट्री द्वारा फेफड़ों की समस्त जांच की सुविधा भी होगी।

*माह के दूसरे रविवार को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध होंगे डॉक्टर गणेश पटेल-*

प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को दोपहर 11 से 2 बजे तक डॉक्टर गणेश पटेल प्रधान क्लीनिक में उपलब्ध होंगे। जिसके लिए अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य होगा ताकि आपको आसानी से अपॉइंटमेंट मिल सके।

पंजीयन एवं विस्तार से जानकारी के लिए आप 8319001515 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Recent Posts