सारंगढ़: मायके जाने का बहाना बनाकर 06 साल की बेटी को लेकर मां हुई लापता, दुखी पति ने थाने मे दर्ज कराई शिकायत…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रार्थी रामनाथ कुर्रे ने सिटी कोतवाली सारंगढ़ में लिखित शिकायत दी है कि उसकी पत्नी शकुंतला करें, अपने साथ बेटी एकता कुरें को लेकर लापता हो गई है जिसमें रामनाथ कुर्रे ने शिकायत में दर्ज कराई है और उन्होंने अपने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि मैं रामनाथ कुर्रे पिता अलेखराम कुरें उम्र 42 साल निवासी भीखमपुरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी हू जो कि दिनांक 21.07.2023 के 03.00 बजे मेरी पत्नी शकुन्तला कुर्रे मेरी छोटी बेटी एकता कुर्रे को लेकर मेरा ससुराल भीखमुपरा मे ही रहने से मेरी सास को बिच्छू काट दिया है कहकर देखने जा रही हूँ कहकर घर से निकली है। दिनांक 22.07.2023 के 12.00 बजे अपनी पत्नी ओर बेटी को लेने ससुराल गया तो मेरी सास बताई कि शकुंतला सुबह 09.00 बजे चली
गई है तब मै घर जाकर पता किया फिर पता नही चलने पर मै अपने रिस्तेदार में पता किया कही पता नही चला। मेरी पत्नि कहा गई है मुझे जानकारी नही है। मेरी पत्नि घर के मोबाईल नंम्बर 96****56 को अपने पास रखती थी जिस पर मुझे शंका है कि किसी व्यक्ति से बातचीत करती थी मेरी पत्रि अपने साथ मेरी बेटी एकता को लेकर गई है अपने साथ मोबाईल नंम्बर 93***79 को लेकर गई है। आपको बता दें कि नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के साथ साथ कई तरह के अपराधों में वृद्धि आई है , इसी तारतम्य में लापता के भी मामले सारंगढ़ पुलिस के सामने चुनौती बनकर उभर रही है अब देखना लाजमी होगा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा इस पर क्या कार्यवाही की जाती है, ओर लापता को कब तक खोजबीन कर परिवार को सौंपा जाएगा।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

