15 वर्षीय नाबालिक लड़की झूली फांसी के फंदे पर,आत्मह्त्या या हत्या कर लटकाया पेड़ मे? पुलिस जांच मे जुटी…

IMG-20220917-WA0055.jpg

जशपुर। वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। घटना दोकडा चौकी के छेरा घोघरा गाँव की है ।मृतिका का नाम सुशीला बाई पिता बार्नो नगेशिया बताया जा रहा है ।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।पुलिस का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

Recent Posts