अवैध शराब बिक्री करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 69 पाव देशी प्लेन शराब किया गया बरामद…

IMG-20220901-WA0048.jpg

जैजैपुर/नवीन जिला शक्ति क्षेत्र अंतर्गत आज ग्राम डड़ाई में स्थित ढाबे में ,अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर सक्ती पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी नत्थू राम खुंटे उम्र 55 वर्ष निवासी देवरमाल के कब्जे से 69 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया,जिस पर आरोपी नत्थू राम खुंटे उम्र 55 वर्ष निवासी देवरमाल के विरुद्ध 311/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया आरोपी को दिनांक 01.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो , उनि ललित चन्द्रा , प्र . आर कमल किशोर साहू , प्र . आर अजय प्रताप कुर्रे , आर . भागवत श्रीवास , आर . संतोष गबेल . आर . लक्ष्मी राठौर , आर . विजय पटेल , आर महेन्द्र राठौर , मआर आफशा परवीन का विशेष योगदान रहा ।