बड़ी खबर: कुएँ मे तैरती मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच मे जुटी…

IMG-20220824-WA0034.jpg

जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक युवक की लाश मिलने की खबर आ रही है ।अभी तक शव की शिनाख्ती नहीं हुई है,पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह सुबह पत्थलगाँव के बीटीआई चौक के पास स्थित एक बड़े कुएं में जब स्थानीय लोगो ने एक तैरती हुई लाश को देखा तो देखने वाले सन्न रह गए।थोड़ी देर में ही आस पास के लोग भी कुएं के पास पहुंच गए और भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगो के द्वारा पत्थलगांव पुलिस को घटना की सूचना दे दीं है।अभी तक न तो यह पता चल पाया है कि शव किसका है न ही यह क्लीयर हुआ है कि युवक की हत्या की गई है या मामला आआत्महत्या का है?

Recent Posts