छत्तीसगढ़: एक युवक के प्यार मे 2 लड़कियां थी पागल, जलन वश एक युवती ने दूसरी लड़की की कर दी हत्या….
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना की पुलिस ने कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है. ये हत्या प्यार के कारण हुआ है. दरअसल, एक ही युवक को दो युवतियां प्यार करती थी, इसी को प्रेमिका सहन नहीं कर पाई और एक युवती ने दुसरे युवती की हत्या करने की साजिस की और उसकी हत्या कर दी. युवती ने अपने पिता, भाई और जीजा के साथ मिलकर युवती प्रमिला नेताम की हत्या की है.
मामला ग्राम पखनबेडा का है, जहां 8 जुलाई जंगल में अधजली लाश मिली थी. आरोपियों ने प्रेमिला नेताम को मारने के बाद जलाने का प्रयास किया था, लेकिन पूरी तरह से शव नहीं जल पाया. पुलिस ने घटना स्थल से चूड़ियां बरामद की थी, जिसके बाद लड़की की पहचान हुई. मामले में एक युवती समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जमुना यादव, भाई सतु, पिता रामप्रसाद यादव और जीजा सोमारू यादव को गिरफ्तार किया गया है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
