छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: जिला शिक्षा अधिकारी की घोर लापरवाही आई सामने,2 वर्षों से शिक्षिका अपने संस्था से गायब, फिर भी नही संज्ञान, हे भगवान…

जीपीएम जिले के मरवाही विकासखण्ड के बरगवां प्राथमिक विद्यालय में नाम के लिए दो शिक्षिका पदस्थ हैं शुमन शोनी, अभिलाषा राय सहायक शिक्षक के पद पर 2017 से पदस्थ हैं। आपको बता दें कि पिछले 2 वर्षों से अभिलाषा राय लगातार संस्था में अनुपस्थित रही हैं। जबकी बरगंवा गांव जिला शिक्षा अधिकारी का गृह ग्राम है। जान कर भी 2 वर्षों से अंजन बनते हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि बच्चे, बच्चियों की दर्ज संख्या 35 क्लास 5 स्कूल में आती एक शिक्षिका है कहीं आना जाना पड़ता है शासकीय काम के लिए तो स्कूल में ताला लग जाता है। ये हाल है आदिवासी वनांचल क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ। जो शासन के सारे नियम कायदे कानून को ताक में रखकर जमकर फायदा अभिलाषा राय के द्वारा उठाती रही है?बता दे कि गाँव के स्कूलों का सहायक शिक्षिका अभिलाषा राय जोकि विगत दो वर्षों से गायब है। जानकारी मिलने पर सलाम छत्तीसगढ़ एससीजी न्यूज़ के जिला प्रतिनिधि जब बरगवां के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो वहां पदस्थ शिक्षिका शुमन शोनी से जानकरी ली। तो उन्होंने बताया कि अभिलाषा राय कभी मातृत्व अवकाश के नाम से तो कभी और बहाने से आज दो साल से गायब है जिसकी वेतन भी संस्था से निकलता था। ये समझ से परे है। आखिरकार किसका संरक्षक है? आगे उन्होंने कहा की जिसकी जानकारी मैंने अपने से वरिष्ठ अधिकारियों को संकुल समन्वयक को दे दी थी जिस पर आज खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यवाही की गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के.आर. दयाल का कहना है कि विगत दिनों पहले निरक्षण में पाया था कि उस समय भी अभिलाषा राय अनुपस्थित थी तो इनका वेतन रोक दिया गया था। आज मैंने फिर से निरीक्षण किया तो अनुपस्थित थीं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

