छत्तीसगढ़: साथ जिएंगे साथ मरेंगे धमकी, हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी जोड़े, कटकर दोनों की मौके पर हुई मौत…

IMG-20220619-WA0022.jpg

तिल्दा -नेवरा। अंचल स्थित खपरी कला के एक प्रेमी जोड़े ने की ट्रेन से आत्महत्या दोनों कि मौत यह घटना गत दिनो पहले कि है।मृतक फलेंद्र निषाद पिता नरोत्तम उम्र 20 साल मृतिका कुमारी आरती चक्रधारी उम्र 16 साल ग्राम खपरी कला थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर , दोनों का प्रेम संबध विगत 02 साल थे प्रेम प्रसंग के चलते दोनो ट्रेन से कट कर आत्महत्या किये है।

Recent Posts