सरंगढ़:-मौसा ससुर की अस्थि विसर्जन करते महानदी में बहे युवक की लाश मिली..

IMG_20210622_102514.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़/कोसीर– ग्राम बड़े मुड़पार के रिश्तेदार के अस्थि विसर्जन कार्य्रकम में शामिल होने पहुचे मेहमान का सिंघनपुर मिरौनी बैराज में डूबने और लापता होने की खबर से सनसनी फैल गयी थी। जिसकी खोजबीन करने में कोसीर पुलिस और गोताखोर लगे हुवे थे।

उक्त ब्यक्ति की लाश दो दिन के बाद आज सुबह ग्राम पंचायत जशपुर कछार के महानदी तट के टापू मे मिलने की सूचना मिली।मृत व्यक्ति सारंगढ़ के टेंगनापाली ग्राम का निवासी था जो अपने मौसा ससुर के अस्थि विसर्जन में शामिल होने सिंघनपुर के मिरौनी बैराज गया था।

जहां,डैम की पानी की लहर मे बह गया था और लापता हो गया था जिसको खोजबीन करने रायगढ़ से गोताखोर टीम को बुलाया था फिर भी कोई सुराग नहीं मिल पाई थी। जिसकी जानकारी आज जशपुर कछार के महानदी के तट पर मिलने की सुचना पाते ही कोसीर पुलिस 112 की टीम के मौके पर तत्काल पहुंची, और आगे की कार्यवाही जारी है।

Recent Posts