सारंगढ़ के ग्राम फर्सवानी मे हरे राम हरे कृष्ण के नाम से गुंज उठा आसमान… अखंड नामयज्ञ हुवा सम्पन्न..यज्ञ मे सम्मिलित हुवे कृष्ण कन्हैया पटेल….

IMG_20220423_200341.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। हरे कृष्ण नाम शाश्वत है तन मन सबको प्रफुल्लित कर देने वाला प्रभु नाम सारे कष्टों से दूर करने वाला कृष्ण जी योगेश्वर कहलाते हैं इन्हीं का अखंड नाम जपने के लिए अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन ग्राम फर्सवानी मे आयोजित किया गया

जिसके पुरोहित डोमाडीह के प्रयाग महराज और सहयोगी तुलसीदास बैरागी रहे। इस् यज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के भाव और सहयोग से किया गया था। दिनांक 21-04-2022 को हजारों की संख्या मे माता बहनो ने कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ का शुभारंभ किया। यह नामयज्ञ 21 से 23 अप्रैल तक सम्पन्न हुवा।

कलश यात्रा मे कराया गया भव्य भंडारा –

सरपंच गंगाराम सिदार एवं उपसरपंच भानुप्रताप पटेल द्वारा कलश यात्रा मे सम्मिलित श्रद्धालुओं एवं समस्त समस्त ग्रामवासियों हेतु प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन किया गया था।

बीडीसी प्रतिनिधि कृष्ण कन्हैया ने यज्ञ मे दिये आहुति

जया कृष्ण कन्हैया की लोकप्रियता अपने बीडीसी क्षेत्र मे चरम पर है, अपने क्षेत्र मे आयोजित होने वाले समस्त आयोजनों मे समय निकालकर उपस्थित होना मानो इनकी आदत मे शामिल है। युवा नेता कृष्ण कन्हैया पटेल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की जैसे ही कांग्रेस ने बीडीसी क्षेत्र कमांक 23 के लिए जया कृष्ण कन्हैया का नाम प्रस्तावित किया तो इनके विरुद्ध कोई प्रत्यासी चुनाव लड़ना तो दूर खड़ा होने का भी साहस नही कर पाये। जब इन्हे ग्राम फर्सवानी से यज्ञ मे सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया तो भला पुण्य के भागी बनने से कैसे चूकते। कृष्ण कन्हैया पटेल ना सिर्फ यज्ञ मे शामिल हुवे अपितु आहुति मे भी भाग ले पुण्य के भागी बने।
उपरोक्त यज्ञ मे ग्राम पंचायत फर्सवानी के समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

Recent Posts