राम नवमी के अवसर पर राम मंदिरों मे भक्तों के द्वारा धूमधाम के साथ रामजन्मोत्सव मनाया गया….

IMG-20220411-WA0014.jpg

अजीत यादव

रायपुर छत्तीसगढ़ पुरे राज्यों मे नवरात्र पर्व को इस साल बड़ी धुमधाम के साथ मनाया गया क्योंकि दो साल से कोरोना काल में सब बंद था इसलिए नहीं मना पाये थे इस साल भक्त लोग पुरे छत्तीसगढ़ मे सभी मंदिरों में बड़ी ही धुमधाम के साथ पुजा अर्चना की है भक्तों के द्वारा अपनी अपनी मनोकामनाएं पुरी करने के लिए ज्योति प्रज्जवलित करवाते है सभी मंदिरों मे भक्तों का तांता सुबह से देर रात दर्शन करते रहे है ओर रात मे जगराता भी हुआ है वैसे ही आज रोहणीपुरम में राम मंदिर समिति के द्वारा भगवान रामचंद्र की जन्मतोसव को मंदिर समिति के द्वारा पहले भगवान रामचन्द्र की पुजा अर्चना किया गया फिर हवन किया गया ,नव कन्याकुमारी भोज भी कराया गया जिसमें

रोहणीपुरम कालोनियों की रामभक्त लोग ने बड़कर हिस्सा लिए और सभी अपने अपने इच्छानुसार से रामचंद्र की पुजा किया गया सुबह से ही मंदिरों मे भक्तों का तांथा भगवान रामचंद्र की दर्शन के लिए गया था जो देररात तक चलता रहा और महिला समिति के अध्यक्ष सुधा विजय पौरानिक ने बताया की हमारे महिला टीम के द्वारा जगगीत गायन करते है इस अवसर पर पुजारी विष्णु पांडेय,भूपेन्द्र पांडेय, सुधा विजय पुरानिक, लक्ष्मी पुरानिक, शीला दिवान,रूमा नायर,लीला रहंगडाले,किरन पुरानिक, माला यादव,महेश यादव अजीत यादव नवनीत पुरानिक महेश अग्रवाल, पुनउराम साहू,रघुनंदन शर्मा सहित बड़ी संख्याओं मे भक्त जन उपस्थिति थे

Recent Posts