मानस उपाधि से सम्मानित शिक्षक डॉ उमेश दुबे का दाऊबाबा युवा मंच ने किया सम्मान

IMG-20220311-WA0038.jpg

बिर्रा-बालाघाट (मध्यप्रदेश)के साहित्यिक मंच में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (बिर्रा) जिले से मानस उपाधि से सम्मानित किए जाने पर जय दाऊबाबा युवा मंच बिर्रा द्वारा श्रीफल, गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर दाऊबाबा मंदिर परिसर में सम्मान किया गया।इस अवसर पर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बड़े ही गौरव की बात है कि आज हमारे बिर्रा जैसे छोटे से गांव का शिक्षक डॉ उमेश दुबे जी को शिक्षकीय गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ सम्मान मानस उपाधि से सम्मानित होना बड़े ही गौरव की बात है।हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस अवसर पर बहोरन धीवर,फिरत सिंह, खेमसिंह, महेश धीवर,परदेशी केंवट, पूरनलाल पटेल सहित

Recent Posts