महाशिवरात्रि पर्व पर शिवरीनारायण माघी मेला में उमड़ रहा है भीड़
बिर्रा-धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की माघी मेला में उमड़ रही है भीड़ गौरतलब है कि 15 दिवसीय विशाल एवं ऐतिहासिक मेला शिवरीनारायण में 16 फरवरी से प्रारंभ हुआ है जो कि महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च तक चलता है। वही टेंपल सिटी शिवरीनारायण की मेला का इतिहास बहुत पुराना है जहां सभी वर्ग के लोग आकर मेले का खूब आनंद उठाते हैं गौरतलब है कि शिवनारायण मेले की आनंद इसलिए और बेहतर बनाती है हर एक लाइन सिंगल सिंगल होती है चाहे वह बर्तन की लाइन हो चूड़ी की लाइन ,होटल , सिनेमा लाइन बैग की ,कपड़े , जूते, एवं विभिन्न प्रकार के दुकान सिस्टमेटिक जमे होते है सभी मेलार्थी सामान खरीदते हैं साथ ही पूरे मेले में विभिन्न प्रकार के साधन अवेलेबल है जिसमें सभी खूब एंजॉय मस्ती करते हैं और झूले का आनंद लेते हैं ।यहां आने वाले सभी श्रद्धालु अनेकों मंदिर देवालय में दर्शन लाभ अर्जित करते हैं नगर में प्रमुख रूप से भगवान श्री नारायण जी ,जगन्नाथ जी,माता शबरी , श्री राम जानकी जी,अन्नपूर्णा देवी मंदिर , हनुमान मंदिर है जिसके सभी दर्शन करते हैं साथ ही विभिन्न घाटों में गंगा महा नदी में स्नान करते हैं इसके बाद भगवान के दर्शन लाभ अर्जित कर मेला की खूब आनंद लेते हैं और अपने परिवार की सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं गौरतलब है कि विगत 3 सालों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने डिस्टर्ब जरूर किया है लेकिन मेला का आयोजन सभी वर्ग के लिए खुशी की संकेत लेकर आती है यही वह मेला है जहां सभी परिवार अपने रिश्तेदारों से यही मिलते हैं और सब मिलकर मेला का खूब आनंद लेते हैं
बहुत से लोग वैवाहिक समान की खरीदी करते है
जिले का प्रमुख व्यापारिक नगर होने का गौरव प्राप्त है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
