वाह रे सिस्टम :- यहां सिक्योरिटी गार्ड करता है कैशियर का काम,प्रशासन बना मुखदर्शक

IMG-20220106-WA0033.jpg

जितेन्द्र तिवारी

बिर्रा :- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा – बिर्रा में इनदिनों कैशियर कि मनमानी जोरों पर है,कैशियर एम.डी.आर्य द्वारा आयेदिन किसानों से दुर्व्यवहार किया जाता है,जिससे किसान परेशान हैं।

वहीं यहां चौकाने वाला मामला सामने आया है यहां तो कैशियर बाबू का सारा काम आफिस में पदस्थ सिक्योरिटी गार्ड मनहरण चन्द्रा द्वारा किया जाता है,जिससे बैंक की सुरक्षा पूरे दिन भगवान भरोसे रहती हैं,बड़ी बात यह है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को हैं लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जाती जिससे कैशियर का हौसला बुलंद है।

कैशियर का काम सिक्योरिटी गार्ड के भरोसे

किसानों के खातों से आहरण कर भुगतान करने का अधिकार कैशियर का है,लेकिन वहीं सवाल यह उठता है कि जब आफिस में कैशियर पदस्थ हैं तो आपरेटर का काम सिक्योरिटी गार्ड के भरोसे क्यूँ छोड़ा गया है,कैशियर द्वारा अपनी मनमानी करते हुए अपना काम सिक्योरिटी गार्ड मनहरण चन्द्रा से कराया जाता है,सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ही किसानों के खातों से राशि आहरण का काम किया जाता है,वहीं जिस पद में उनका पदस्थापना हुआ है उसका निर्वाहन उनके द्वारा नहीं किया जाता,वहीं पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी मुखदर्शक बने हुए हैं।

किसानों के लिए लिमिट और व्यापारियों को अधिक भुगतान

वहीं किसानों ने बताया कि अपनी मेहनत के गाढ़ी कमाई को निकलने के लिये दिनभर बैंक कि लंबी लाईन में लगकर कड़ी मशक्कत के बाद हमें लिमिट बताते हुए महज 25-50 हजार तक एकदिन में भुगतान किया जाता है,जबकि बड़े किसानों,व्यापारियों को शाम होते ही 2-5 लाख तक का भुगतान कर दिया जाता है,वहीं क्षेत्र के कुछ दलाल भी सक्रिय हैं जो कैशियर से मिलीभगत करके किसानों से मोटा रकम निकाले के एवज में 500-1000 रुपये लिया जाता है,वहीं जांच किया जाये तो पूरे मामले का खुलासा कैशियर के डेली ट्रांजेक्शन रिपोर्ट से हो जायेगा।

वहीं किसानों ने बताया कि कैशियर एम.डी.आर्य द्वारा हमेशा किसानों से दुर्व्यवहार किया जाता है वहीं अपनी पहुँच ऊपर तक बताते हुए खुलेआम धमकी दी जाती है,वहीं ऊपर तक पहुंच होने का धौंस जमाता है।

बैंक का सुरक्षा भगवान भरोसे

जिला सहकारी बैंक शाखा बिर्रा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में मनहरण चन्द्रा को पदस्थ किया गया है लेकिन उनके द्वारा अपने काम को छोड़कर कैशियर का आपरेटर काम करता है, यदि बैंक में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे रहेगी।

वीडियो हो रहा वायरल

वहीं सिक्योरिटी गार्ड को आपरेटर काम करते एक किसान ने विडियो बना लिया,विडियो में दिख रहे व्यक्ति को वहा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ होने का दावा किसानों द्वारा किया जा रहा है।

Recent Posts