घर से भागकर भाई बहन ने रचाई शादी, परिजनों से दूर रहने लगे किराए के मकान पर, अब दोनों मिले ऐसी हालत में…

Indian-Couple-Wedding.jpg

सोशल मीडिया के इस युग में तेजी से खत्म होती रिश्तों की मर्यादा के बीच एक और सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल रिश्ते में भाई बहन लगने वाले कपल ने घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन दोनों की शादी एक महीने भी नहीं टिकी और अब दोनों की लाश मिली है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पीयूष और पत्नी निशा रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। दोनों ने 16 फरवरी की रात घर से भागकर शादी रचा ली। वहीं, परिजनों से जानकारी करने पर पता चला है कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे और 18 फरवरी से महेंद्रा एनक्लेव में सोहनवीर सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे। अब दोनों की लाश किराए के मकान पर मिली है।

पुलिस के अनुसार, नोट में दोनों ने अपने पारिवारिक बैकग्राउंड और अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा है। वहीं, दोनों ने अपनी मर्जी से शादी है और परिवार वाले इससे खुश नहीं थे। इसलिए वे गाजियाबाद में आकर रहने लगे। दोनों ने लिखा कि दोनों प्रेम और खुशी से रह रहे हैं, लेकिन परिवार के लोग धमका रहे थे। अब परिवार हमें एक्सेप्ट नहीं करेगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने घर से भागकर 17 फरवरी को गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की थी। पीयूष मजदूरी करता था। दोनों चूंकि चचेरे-भाई बहन थे और दोनों के ही परिवार खासकर निशा के परिवार वाले इस घटना से ज्‍यादा नाराज थे।

Recent Posts