छत्तीसगढ़:बहू ने कर दी सास की बेरहमी से हत्या, FIR दर्ज….

बेमेतरा। बेमेतरा के ग्राम कामता से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपनी सास की हत्या करने की नियत से उसके सिर पर डंडे से वार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के ग्राम कामता जहां एक महिला ने अपनी ही सास की हत्या करने का प्रयास किया.
पीड़ित पुत्र हेमंत वर्मा ने नवागढ़ थानामें अपनी पत्नी किरण वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. हेमंत वर्मा ने पुलिस को बताया कि 4 दिसंबर 2024 को जब वह अपने पिता के साथ खेत में काम करने गया था, तभी घर पर उसकी पत्नी किरण वर्मा, माँ पुष्पा वर्मा और बेटी कृतिका मौजूद थीं। सुबह 09:30 से 10:00 बजे के बीच गांव के एक व्यक्ति भगत वर्मा ने फोन कर सूचना दी कि उसकी माँ सीढ़ियों से गिर गई हैं।
जब हेमंत घर पहुंचा तो उसकी माँ सीढ़ी के पास खून से लथपथ बेहोश पड़ी थीं. उनके सिर पर गहरी चोट थी और गले पर रस्सी के निशान थे. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पहले नवागढ़ और फिर बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जब पुलिस ने पुष्पा वर्मा का बयान लिया, तो उन्होंने अपनी बहू किरण वर्मा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि किरण ने डंडे से उनके सिर पर वार किया और फिर रस्सी से गला कसने की कोशिश की. वारदात के बाद किरण वर्मा अपनी बच्ची को छोड़कर खेत की ओर भाग गई थी. बाद में जब पुष्पा वर्मा घर लौटीं और उन्होंने पूरी घटना अपने बेटे हेमंत को बताई, तो आरोपी किरण डर गई और 27 दिसंबर 2024 को रात में अपने पिता को बुलाकर बिना बताए मायके चली गई. अब बेटे हेमंत वर्मा ने नवागढ़ थाने में आवेदन देकर पत्नी किरण वर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025