छत्तीसगढ़: 16 साल के लड़के को भगा ले गई शादीशुदा महिला, बनाया शरीरिक संबंध…

n63162799617267920997768c7c36c64815b27c7bccfcc9a878480394e1633f1f13594d3ce59263a2469357

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने 16 साल के नाबालिग लड़के को भगा ले जाने और शारीरिक शोषण के मामले में महिला (25) को गिरफ्तार किया है। महिला शादीशुदा है और नाबालिग को हरियाणा ले गई थी।

घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले परिजनों ने 27 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका 16 साल का बेटा 22 अगस्त को फुटबाल मैच देखने जा रहा हूं कहकर घर से निकला और घर वापस नहीं आया। परिजनों ने आस-पड़ोस, रिश्तेदारी में भी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी कुनकुरी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर नाबालिग की तलाश की जा रही थी। इस दौरान पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही थी।

पुलिस को सूचना मिली कि जिस दिन से नाबालिग गायब हुआ था उसी दिन से एक महिला भी घर से गायब थी। नाबालिग को भगाकर ले जाने की संभावना पर पुलिस महिला की पतासाजी कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुखबिर और साइबर सेल से जानकारी मिली कि महिला अपने साथ नाबालिग को हरियाणा ले गई है और थाना सेफीदोन क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस की टीम को हरियाणा भेजा गया, जहां दबिश देकर महिला को पकड़ा और लड़के को बरामद कर लिया गया। नाबालिग लड़के ने पूछताछ में बताया कि करीब 6-7 माह पहले उसका महिला से परिचय हुआ। इसके बाद वह शारीरिक शोषण करने लगी। महिला नाबालिग को कहीं बाहर चलते है, कोई रोक-टोक नहीं करेगा कहकर अपने साथ हरियाणा ले गई। पुलिस ने आरोपी महिला को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।