‘जंगल में चलो सब ठीक हो जाएगा’, फिर तांत्रिक ने महिला के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर दंग रह गई पुलिस…

n596291194171193524644124453753c0174713769c57610a5137b83bf9e83f986db312cf7c440194b50186.jpg

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक चौकाने वाला मामले सामने आया है। यहां एक मौलवी ने मां के इलाज के बहाने महिला से एक साल तक दुष्कर्म किया है। महिला का आरोप है कि तांत्रिक धमकी देकर उसे जंगल में ले जाता था। आरोप है कि तांत्रिक ने घर में मौजूद 90 हजार रुपए और जेवर भी ठग लिए। महिला ने पुलिस थाने के दरोगा पर रसूखदार मुन्ना मौलवी से समझौता करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया।

मौलवी ने ऐसे दिया वरदात को अंजाम

पीड़ित महिला का कहना है कि उसके इलाके में तांत्रिक मुन्ना मौलवी तंत्र क्रिया से लोगों का इलाज और गड़ा धन दिलाने का दावा करता है। उसकी मां काफी दिनों से बीमार चल रही थी जब डॉक्टर के पास से फायदा नहीं हुआ तो तंत्र विद्या से इलाज करने के लिए वह मुन्ना मौलवी के पास पहुंची तो मुन्ना मौलवी उसकी मां और उसको बहाने से जंगल में ले गया। जंगल में ले जाने के बाद मां से कभी लौंग कम होने तो कभी किसी दूर नल का पानी लाने का बहाना बनाकर दूर भेज देता।

आरोप है कि उस दौरान तांत्रिक ने महिला के साथ जबरदस्ती रेप किया और धमकी दी कि अगर इस बात की पुलिस से शिकायत की तो तंत्र विद्या से तुम्हारी मां को जान से मार दूंगा। इसके बाद लगातार मुन्ना मौलवी बहाने से पीड़ित महिला और उसकी मां को जंगल में ले जाता था। पिछले 1 साल तक लगातार उसके साथ रेप कर रहे मुन्ना मौलवी ने इस दौरान उसके घर में रखे जेवर और 90 हजार रुपये भी ठग लिए।

महिला ने मौलवी और पुलिसकर्मियों पर लगाए ये आरोप

बता कि, मां की मौत होने पर महिला ने अपने पति के साथ थाने में पहुंचकर तांत्रिक की शिकायत की, लेकिन पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने में मौजूद दरोगा और सिपाहियों ने रसूखदार तांत्रिक मुन्ना मौलवी से समझौता करने का दबाव बनाया। इस बात की लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम का कहना है उनके पास शिकायत आई है। मामले की जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Recent Posts