धार्मिक नारे नहीं लगाने पर बीच बाजार में युवक की रॉड से पीट पीटकर हत्या, सूचना देने के बाद भी नहीं आई पुलिस…

n5973808541712281335468a80a0d835621e58d5601467dae27bc397a1db5653a09356e1f30ba7035a861f1.jpg

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है. गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. साहिबाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी मे चाय विक्रेता युवक मोमिन (22) का लाइव मर्डर कर दिया गया.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लिंक रोड थाना क्षेत्र में नवीन व फल सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाने वाले युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने गौरव सिंह, अंकित और राजू निवासी गांव झंडापुर को गिरफ्तार किया है. मोमिन के भाई नौशाद ने क़त्ल के पीछे जबरन धार्मिक नारा लगवाने की वजह बताई.

मृतक युवक की पहचान मोबीन खान (32) के रूप में हुई है. वह साहिबाबाद सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके भाई फरीद का आरोप है कि रात एक बजे झंडापुर का गौरव दुकान पर आया. उसने आते ही उनके भाई मोबीन से धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने पर उसने भाई के ऊपर एक के बाद एक लोहे की रॉड से कई वार किए. वह लहुलूहान हो गया. उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोप है कि 20 दिन पहले भी आरोपित ने उसे धार्मिक नारे नहीं लगने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोप है कि घटना के दौरान 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई थी. सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. करीब एक घंटे बाद पुलिस आई. हत्या का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

Recent Posts