छत्तीसगढ़:पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सरकारी दफ्तर में फंदे पर लटका मिला शव….

n53769381016946973904830bb22f62444372ca3a41aee56f843161231293788b4e44a0b0e48838896fae00.jpg

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक पटवारी ने सरकारी दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, पटवारी काम का हवाला देकर अपने सरकारी दफ्तर पहुंचा और वहां उसका शव फंदे पर लटका मिला.

घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घटना बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर मोहन नगर में रहने वाले 40 वर्षीय पटवारी संजय महापात्रा हर दिन की तरह सोमवार को भी बस्तर स्थित अपने कार्यालय गए थे। देर शाम संजय महापात्रा ने अपनी पत्नी से भी बात की. रात को जब वे संजय के सरकारी दफ्तर पहुंचे तो देखा कि संजय ने गले में पतली रस्सी बांध कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी बस्तर थाने में दी गई, जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया, वहीं कमरा भी बंद कर दिया गया.

Recent Posts