प्रदेश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन,इन जिलों में कुल 35 मरीजो की हुई पहचान,जानिए कहा कितने मिले….

n48603991216803973160228d28f571fc72ecab0aef5a2da73d8bcb55fac6f639a3aa93745c449cf608597e.jpg

छत्तीसगढ़ में आज 849 सैंपलों की जांच की गई. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश में आज कुल 35 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है. राहत की बात तो ये है कि प्रदेश में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है.

प्रदेश में आज 1 अप्रैल को 11 जिलों में 35 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.

Recent Posts