नाबालिग से गैंगरेप:गणतंत्र के जश्न मे शामिल होने स्कूल जा रही थी छात्रा,3 लड़को ने बनाया हवस का शिकार….

n4615322641673576800408d6e42659f716fe6b238b8fa9fecb7619c6ca6fd975c5c8446ed878bd5bdb8a96.jpg

बिहार के बक्सर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। तीन मनचलों ने 14 साल की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्रा गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में आरोपियों ने उसे उठा लिया और अलग ले जाकर दुष्कर्म किया।

घटना बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जिले के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में ऐसी जानकारियां मिली हैं जिससे कांड का उद्भेदन जल्दी हो जाएगा।

पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमका दिया था। डर के मारे हुए किसी को इस बात की जानकारी नहीं दे रही थी। जब उसकी तबियात खराब हो गई तो पूछताछ की गई। लड़की ने रोते हुए आपबीती बताई। उसके बाद बक्सर महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई ।

एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि कांड की सघन जांच की जा रही है। मेडिकल जांच कराई गई है। उसका इलाज भी कराया गया है। पुलिस को घटनास्थल से कई साक्ष्य भी बरामद हुए हैं। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलवा कर सभी आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।

Recent Posts