हैवानियत: 4 साल के बच्चे से 14 वर्षिय किशोर ने किया दुष्कर्म,आरोपी के घर खेलने गया था मासूम…

n4626328141673923519184bfec23f5e180d91861226668b99b3d88200f3dd368ccdc07a0f623df91fa8a9d.jpg

बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव में चार वर्षीय बच्चे के साथ एक किशोर द्वारा कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट-6 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
बादशाहपुर थाना में दी शिकायत में परिजन ने कहा कि उनका चार वर्षीय बच्चा आरोपी के घर खेलने गया था। जहां 14 वर्षीय किशोर ने उसके साथ कुकर्म कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बादशाहपुर थाना के सब इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Recent Posts