9वी की छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो ऑफिशियल मेल पर भेजा,आरोपी मोहम्मद जियाउल को पुलिस ने गिरफ्तार….

n45172993216709883988015b8892992e77bebe95b89600259d4c2bbc22cfd49d9a10df92b40c58d1bb841f.jpg

झारखंड के बोकारो में निजी स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं की छात्रा के दुष्कर्म का वीडियो बनाकर आरोपी ने स्कूल के ऑफिशियल मेल पर भेज दिया। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर जब माता -पिता ने 14 वर्षीय बेटी से पूछताछ की तो खुद पर हुए हैवानियत को बयां कर उसने जान देने की कोशिश की।

इस मामले में आरोपी मोहम्मद जियाउल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मंगलवार की शाम छात्रा अपनी मां के साथ थाने में पहुंची। इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा ने आरोपी करमाटांड़ निवासी मोहम्मद जियाउल अंसारी उर्फ अरमान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने का केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2020 में होली से पहले पीड़ित छात्रा आरोपी के एसके प्रोडक्शन नामक रेडियो एडिटिंग सेंटर गई थी। आरोपी ने वहीं छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। उससे बातचीत करने लगा और एक दिन धोखे से छात्रा को घर ले गया, जहां दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

Recent Posts