क्लासमेट से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने जान दी,सुसाइड नोट मिलने से उलझन में पुलिस…

n4476075461669942266124c02b823108f3ca9d2452c66b76c805d9d0cae5aeac225263c2393a386d439a43.jpg

नाबालिग छात्रा ने वीरवार को घर के भीतर खुदकुशी कर ली। कमरे में फंदे पर छात्रा को झूलता देखकर एकाएक कोहराम मच गया। आनन-फानन में पीड़िता को नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, पीड़ित पक्ष ने छात्रा के सहपाठी पर गंभीर आरोप मढ़े हैं।

आरोप है कि छात्र से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। तदुपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। बापूधाम पुलिस चौकी के पास एलआईजी फ्लैट में रणवीर सिंह सपरिवार रहता है।

वह चौकीदारी कर अपना एवं परिवार का पालन-पोषण करता है। पुलिस ने बताया कि रणवीर की बेटी शिवानी (14) समीप के प्राइवेट स्कूल में कक्षा-6 की छात्रा थी। शिवानी ने वीरवार को कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटी को फंदे पर झूलता देख माता-पिता के होश उड़ गए।

उसे फंदे से उतार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से आहत परिवार ने एक छात्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि छात्रा को काफी समय से सहपाठी बेवजह परेशान कर रहा था। इसके चलते वह तनाव में रहने लगी। छात्र की मनमानी से आजिज आकर छात्रा ने जान दी है।

उधर, थाना प्रभारी डॉ. नीरज सिंह तोमर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को मालूम पड़ा है कि वीरवार को छात्रा का स्वास्थ्य खराब था। इस कारण परिजनों ने स्कूल जाने से रोक दिया था। तदुपरांत छात्रा ने खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से सुसाइड नोट मिलने की बात से पुलिस ने इंकार किया है।

विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना चल रही है। लिखित शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts