अपने ही बुआ को दिल दे बैठा युवक, परिजनों को चला पता तो दी ये खौफनाक सजा, जानकर आपकी भी कांप उठेगी रूह…

love2.jpg

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक इंटर के छात्र की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सुबह 6 बजे धान की फसल में पानी लगाने की बात कहकर छात्र घर से निकला था। मृतक की हत्या का आरोप में रिश्ते में लगने वाले दो चाचाओं पर है। बताया गया कि मृतक का आरोपियों की बहन से लव अफेयर चल रहा था। रिश्ते में वह मृतक की बुआ लगती है।

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई की बेनीगंज कोतवाली पुलिस को खेत में युवक के शव के पड़े होने की सूचना मिली। बेनीगंज के रहने वाले 20 साल के रामकुमार की उसके खेत पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर गई। पुलिस ने हत्या के मामले में मढ़पाई गांव के रहने वाले मोहित और राहुल नाम के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने हत्या करने का कारण बताते हुए कहा कि रामकुमार का उनकी बहन से लव अफेयर चल रहा था। रामकुमार और हम रिश्तेदार हैं। मेरी बहन रिश्ते में रामकुमार की बुआ लगती थी। हमने कई बार रामकुमार को बहन से संबंध रखने से मना किया था। लेकिन वह नहीं माना। कुछ दिन पहले भी हमने उसे अपनी बहन से मिलते हुए देखा था। इसी के चलते रामकुमार की हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया।

बहन को भी मारने वाले थे

पुलिस का कहना है कि मोहित और राहुल अपनी बहन की भी हत्या करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

Recent Posts