छत्तीसगढ़ में रिश्ते हुए शर्मसार! शौच कर रही बुआ पर टूट पड़ा युवक, दिनदहाड़े पार की हैवानियत की सारी हदें…
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामुन जोबला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक युवक ने अपनी ही रिश्ते की फूफू को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने यह जघन्य कृत्य तंत्र-मंत्र के शक में अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 अक्टूबर 2025 की शाम को ग्राम जामुन जोबला निवासी पंकज पहाड़ी अपनी पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी (40 वर्ष) के साथ पड़ोस के घर हड़िया पीने गए थे। शाम करीब 5:30 बजे जब दोनों वापस लौट रहे थे, तो मृतका रास्ते में पेशाब करने के लिए रुकी। इसी दौरान उसका रिश्ते का भतीजा मुकेश पहाड़ी (22 वर्ष) हाथ में टांगी लेकर पहुंचा और अचानक फूफू सुखाड़ी पहाड़ी के गले पर टांगी से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए फूफा पंकज पहाड़ी पर भी आरोपी ने हमला किया, जिससे उनके पैर में चोट आई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पंकज जब वापस अपनी पत्नी के पास पहुंचे, तो देखा कि उसके गले से खून बह रहा था और वह मृत हो चुकी थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया। बगीचा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गले पर टांगी से हुए वार के कारण अधिक रक्तस्राव बताया गया है। पुलिस ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी मुकेश पहाड़ी को उसी गांव के एक घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके बच्चों की तबीयत लंबे समय से खराब थी और उसे शक था कि उसकी फूफू सुखाड़ी पहाड़ी ने तंत्र-मंत्र कर दिया है। इसी शक में उसने हत्या की योजना बनाई और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सने कपड़े भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
