Aaj Ka Rashifal 22 October 2025: कैसा रहेगा आपका आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन का हाल…
मेष राशि: इस समय कामकाज में पहले जैसी ऊर्जा का अनुभव नहीं होगा. जीवनसाथी से संबंधों में थोड़ी नरमी रखें और स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में सुधार है और व्यापार में भी स्थितियाँ अनुकूल होती दिख रही हैं. हालांकि मन थोड़ा उदास रह सकता है. प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाना शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: दुश्मनों पर आपका वर्चस्व कायम रहेगा और ज्ञान में वृद्धि होगी. वरिष्ठों और बुजुर्गों से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है. प्रेम और संतान से जुड़ी बातें सामान्य रहेंगी. व्यापार की स्थिति संतोषजनक है. हरे रंग से जुड़ी वस्तु अपने पास रखें.
मिथुन राशि: मन में संतान और प्रेम जीवन को लेकर असमंजस बना रह सकता है. विद्यार्थियों के लिए निर्णय लेने का यह समय उपयुक्त नहीं है. भावनात्मक रूप से कमजोर रहेंगे, इसलिए धैर्य रखें. व्यापार में स्थिति स्थिर बनी रहेगी. मानसिक शांति के लिए माता काली का ध्यान करें.
कर्क राशि: घर, वाहन या संपत्ति से जुड़ी कोई योजना टल सकती है या उसमें बाधा आ सकती है. घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपका स्वयं का स्वास्थ्य भी निगरानी में रखने योग्य है. प्रेम और व्यापार से जुड़ी बातों में अनुकूलता बनी रहेगी. लाल रंग से जुड़ी वस्तु पास रखें.
सिंह राशि: आपकी मेहनत और साहस रंग लाएंगे. कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी, लेकिन नया व्यापार शुरू करने का यह समय अनुकूल नहीं है. गले, नाक, कान से जुड़ी तकलीफ हो सकती है. प्रेम जीवन और व्यापार में स्थिति सकारात्मक रहेगी. धार्मिक कार्यों पर खर्च संभव है. पीला रंग आपके लिए शुभ रहेगा.
कन्या राशि: आर्थिक हानि के संकेत हैं, अतः निवेश से फिलहाल बचें. स्वास्थ्य विशेषकर मुख से जुड़ी समस्याओं से सतर्क रहें. प्रेम और संतान की स्थिति संतुलित बनी रहेगी. व्यापार सामान्य रहेगा. शनिदेव की नियमित आराधना लाभकारी सिद्ध होगी.
तुला राशि: इन दिनों मानसिक बेचैनी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. प्रेम संबंधों में स्थिरता रहेगी और संतान पक्ष से भी संतोषजनक समाचार मिलेंगे. व्यापार लाभप्रद रहेगा. शनिदेव को नमन करना फायदेमंद रहेगा.
वृश्चिक राशि: व्यर्थ के खर्चों से मन अशांत रहेगा. आंखों में तकलीफ या सिर दर्द की शिकायत हो सकती है. मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. लेकिन संतान और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं. पीले रंग का कोई वस्त्र या वस्तु पास में रखें.
धनु राशि: आय में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन कोई बड़ी हानि नहीं होगी. यात्राओं से थकावट हो सकती है. प्रेम और संतान का पक्ष सामान्य रहेगा. व्यवसाय की गति संतोषजनक है. हरे रंग से जुड़ी वस्तुएं साथ में रखें.
मकर राशि: कानूनी मामलों से दूर रहना बेहतर होगा. इस समय व्यापार में कोई नई शुरुआत न करें. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव संभव है. प्रेम और संतान से संबंधित स्थितियाँ सुखद हैं. व्यापार भी स्थिर रहेगा. काली माता की आराधना लाभदायक रहेगी.
कुंभ राशि: स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है या किसी प्रकार के अपमान का भय रहेगा. यात्रा से बचें. स्वास्थ्य सामान्य है. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी बनी हुई है. व्यापार में लाभ होगा. हरी वस्तु अपने पास रखें.
मीन राशि: समय थोड़ा सावधानी से बिताने का है. चोट या आकस्मिक समस्या हो सकती है. परिस्थिति अभी आपके अनुकूल नहीं है. प्रेम और संतान पक्ष मध्यम है. व्यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा. पीली वस्तु अपने पास रखने से लाभ मिलेगा.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
