छत्तीसगढ़:नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत…
महासमुंद में एक नाबालिग किशोरी के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने पहले किशोरी से सोशल मीडिया पर नजदीकियां बढ़ाईं, फिर अपने एक मित्र के घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करता. बाद में आरोपी ने सोशल मीडिया पर इन्हें वायरल कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि जून 2025 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर शिवा निहाल नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच लगातार चैट होती रही। कुछ समय बाद शिवा निहाल ने अपने प्यार का इजहार करते हुए उसे मिलने बुलाया। किशोरी जब उसके दोस्त के घर पहुंची तो वहां शिवा निहाल अकेला था। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि अगर, उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा. इसके बाद आरोपी शिवा किशोरी पर लगातार मिलने का दबाव बनाता रहा. वह मौका मिलने पर उसके साथ दुष्कर्म करता, इससे परेशान होकर युवती ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी ने 12 अक्टूबर को फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
पीड़िता ने परिजनों को दी जानकारी
पता चलने पर पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को बताया. 15 अक्टूबर को वह परिजनों के साथ सिटी कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए वायरल वीडियो को हटवाया और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस कर रही जांच
एडिशनल एसपी महासमुंद प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 67(A) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 64(2)(M) के तहत केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
