युद्ध थमते ही फिर शुरू होगा IPL.. इस तारीख से 6 जगहों पर खेले जायेंगे बाकी बचे लीग और फाइनल मैच…

image_editor_output_image-1481519062-1747102903676.jpg

मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्द की वजह से रोका गया आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इसकी नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

आईपीएल के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के मुताबिक़ आईपीएल की शुरुआत इसी महीने के 17 तारीख से की जाएगी। बताया गया है कि, स्टेज लीग के बचे सैभी 6 मुकाबले देशभर के अलग अलग 6 जगहों पर खेले जायेंगे जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित होगा।

पीएसएल भी हुआ स्थगित
गौरतलब है कि, इसी तरह पाकिस्तान के बोर्ड ने भी वहां के घरेलू लीग पीएसएल को स्थगित कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने यूएई में बाकी बचे मुकाबले खेले जाने का दावा किया था लेकिन यूएई ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी थी।

Recent Posts