अरे गजब! भूत लेने आता है राशन, मशीन में लगाता है अंगूठा, हैरान कर देगी यह घटना…
मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मरे हुए व्यक्ति का आत्मा डीलर के पास राशन लेने आता था. इतना ही नहीं वह पीडीएस की मशीन पर अंगूठा भी लगाता था.
इस खबर ने सब को हैरान कर दिया है. राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनके पिता शंकर साह की मृत्यु 16 जून 2023 को हो चुकी है, लेकिन फिर भी उनके नाम पर राशन का उठाव जारी है. राहुल ने डीलर से जब संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उनके पिता नियमित रूप से आधार कार्ड लेकर आते हैं और अंगूठा लगाकर राशन ले जाते हैं. यह सुनकर राहुल हैरान रह गए, क्योंकि वह अपने पिता का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. पूरा मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड, सुन्दर बाग का है.
पिताजी ले जाते हैं राशन
राहुल ने डीलरों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. राहुल का कहना है कि उनके पिता शंकर साह की मृत्यु 16 जून, 2023 को और उनकी मां की मृत्यु 19 जुलाई, 2023 को हो चुकी है. बावजूद इसके, उनके पिताजी के नाम से राशन का उठाव बराबर हो रहा है. उन्होंने बताया कि मेरे पास राशन कार्ड नहीं है, सिर्फ राशन कार्ड का नंबर है, जिस नंबर से जानकारी लेने पर मुझे पता चला कि मेरे पिताजी के नाम से कोई फर्जी तरीके से राशन उठा रहा है.
निष्पक्ष जांच की मांग
साथ ही यह बात भी सामने आई है कि राशन का उठाव अलग-अलग जगहों से हो रहा है. जब मैंने इन सभी डीलरों से संपर्क किया तो इन सभी के द्वारा मुझे बताया गया कि आपके पिताजी बराबर आधार कार्ड लेकर आते हैं और अपना अंगूठा लगाकर राशन लेकर चले जाते हैं. अब इस मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
