छत्तीसगढ़:पुलिया के नीचे मिली अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश, बदबू से लोग थे परेशान…

n6525721851739930001262e61ca551a352f141e18498ef142f024de68f30379fcde442038072d6f61445a5.jpg

जशपुर। नेशनल हाईवे में थाना से कुछ दूर पर नदी पुलिया के नीचे मिली अज्ञात युवक की लाश मिलने से में फैली सनसनी गई जशपुर-नेशनल हाईवे कांसाबेल थाना से आगे नदी पुलिया के नीचे मिली अज्ञात युवक की लाश कांसाबेल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।

लाश मिलने कि सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पहुंची और जांच में जुट गई। लाश कि स्थिति पुरानी होने के कारण शव कि पहचान करने में परेशानी हो रही है पुलिस आसपास में गुमशुदा लोगों कि जानकारी एकत्र करने के साथ शिनाख्त सहित फोरेंसिक टीम के साथ जाँच में जुट गई है। घटना है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Recent Posts